Assembly Elections Dates 2023: पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।
हिंदी भाषी क्षेत्रों में मुकाबला सीधे तौर पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बीच दिख रहा है। चुनाव के प्रक्रिया की बात करें तो चार राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराने की बात कहीं जा रही है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों मे चुनाव होंगे। इन सभी राज्यों में दिसंबर और जनवरी के बीच सरकारों के कार्यकाल खत्म हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर जनता अगले पांच साल तक सरकार चुनने के लिए वोट डालेगी।
Five States Election Dates 2023
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तारीखों को जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी।
मिजोरम में 7 नवंबर, और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त ने बताया कि इस बार सभी इन राज्यों में कुल 16.14 मतदाता वोट डालेंगे। 60.2 लाख ऐसे वोटर हैं जो इस। बार पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।