Pappu Yadav को चाहिए बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री?

Pappu Yadav Press Conference: बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के बाद सियासत का बवंडर घूम रहा हैं। हर रोज कहीं न कहीं, किसी न किसी कुनबे में यह बयानों की तबाही लाता ही है। अब Pappu Yadav भी इस रणक्षेत्र में कूद पड़े।

Pappu Yadav on Caste Census

जातीय जनगणना पर पप्पू यादव ने आज अपनी बात रखी।उन्होंने कहा कि बिहार में कहा गया कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। अब जब आंकड़े सामने हैं तो उस कथन पर अमल होना चाहिए।

Pappu Yadav ने मांग की है कि बिहार में चार Deputy CM बनाए जाएं। एक सवर्ण, एक अतिपिछड़ा, एक दलित और एक अल्पसंख्यक उपमुख्यमंत्री बिहार में बनाने की जरूरत हैं ताकि संख्या के हिसाब से भागीदारी सुनिश्चित हो।

Muslim Should be CM of Bihar

Press Conference में Pappu Yadav ने कहा कि मुख्यमंत्री भी संख्या के हिसाब से मुसलमान को होना चाहिए। ब्राह्मणों और दलितों में जो खाई उत्पन्न हो गई है, जनगणना के बाद जो द्वेष और गाली गलौज की स्थिति उत्पन्न हुई हैं, उसे दरकिनार करने की जरूरत है।

किसी भी सामाजिक लड़ाई में ब्राह्मणों का और संघर्ष में दलितों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। ब्राह्मणों आज सत्ता में ज्यादा है तो इसके पीछे पार्टियों की कमी है। उन्होंने दलितों पिछड़ों को टिकट देने में कोताही बरती।

Pappu Yadav की इस मांग की बाद अल्पसंख्यकों के उस मांग को और पंख लग गए हैं जिसमें वो मुख्यमंत्री पद मांग रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *